बस अब हो जाइये तनाव मुक्त….
कई बार तमाम योग्यताओं, क्षमताओं के बावजूद हमें वे नतीजे नहीं मिलते जिनके हम हकदार हैं,
हमारे अच्छे व्यवहार, मीठी वाणी और सरलता के बावजूद कई बार रिश्ते बिगड़ ही जाते हैं,
दूसरों का हित करने पर भी कई बार बुराईयां ही हिस्से में आती हैं .
पूरी आस्था, अटूट भक्ति और संदेहरहित समर्पण के बावजूद कई वार भगवत् कृपा प्राप्ति नही पो पाती.
अथक मेहनत, बेदाग ईमानदारी और जुझारूपन भी कई बार वे सफलताएं नही दिला पाता जिनके हम हकदार हैं,
हर पल पाजिटिव रहने की कोशिशों के बावजूद कई बार हम नकारात्मकता से घिर जाते हैं,
दूसरों से कई गुना काबिल होने के बावजूद कई बार हम उनसे पिछड़ जाते हैं,
राष्ट्रभक्ति और अविचलित कर्मयोग के बावजूद कई बार मान, सम्मान, यश कीर्ति नहीं मिलती.
अच्छे से अच्छे इलाज के बावजूद कई वार स्वास्थ नहीं सुधरता.
इन जैसे तमाम और भी तनाव हैं जिनका सामना हमें हर दिन करना पड़ता है।
Consult Today For Astrology & Numerology Readings