कुछ ख़ास पॉइंट है जो आप ज्योतिष शाश्त्र का इस्तेमाल करके अपने जीवन में कुछ शुभ परिवर्तन कर सकते है -जैसे— १—किस नक्षत्र के जातक आपके लिए फायदेमंद हैं। २—कौन सा रंग आपके लिए फायदेमंद हैं। ३—कौन सा नंबर आपके लिए फायदेमंद है। ४—कौन सा जातक ''पार्टनरशिप'' के काम में आपके लिए फायदेमंद रहेगा। ५—कौन सा वक्त आपने शांति से निकलना है और किस वक्त अपनी पूरी मेहनत झोंक देनी है। ६—किन जातको से मित्रता करने से आपको हो सकता है नुक्सान।